सोचता हूँ कि वो कितने मासूम थे,
क्या से क्या हो गए खोजते खोजते, 
जिस दफ़ा तुमको मैंने सोचा बहुत,
हर दफ़ा हाथ सफा हो गए सोचते सोचते। 

लकीरें हाथों में दूरी की मिटने लगी,
वो भी अब हर दफ़ा मिलने लगी,
ख्वाब उनके अब आने लगे,
रात को छोड़ दिन में भी सताने लगे। 

लकीरें हाथों की अब तेज़ी से मिटने लगी,
दूरी नजदीकियों में सिमटने लगी,
थोड़ा उनका शुरू आना जाना हुआ,
थोड़ा आगे बड़े और शुरू अफसाना हुआ। 

लकीरें हाथों की मिटने लगी दोस्तों,
इस बात को वो भी समझने लगे,
काम ये मेरा उन्होंने आपने हाथ लिया,
थोड़ा नख़रे करें, फिर ऐतबार किया। 

अब वो और पास आने लगी दोस्तों,
पकड़ के बाँसुरी मेरी बजाने लगी दोस्तों,
उनकी यादों में जो फिर मारी बहुत,
अब लोग भी मुट्ठल कहने लगे दोस्तों। 

नाम सुनते अब खड़ा हो जाता है,
बिना मसले अब बड़ा हो जाता है,
ये मसला या कोई असलाह कोई,
हर बारदात में कुछ न कुछ निकल जाता है। 

सिलसिले हो गए उनकी यादों में बहुत,
बहुत दिन हो गए सोचते सोचते,
आख़िर वो भी दिन अब आ ही गया,
आख़िर मिल ही गया सबकुछ खोजते खोजते। 

सिलसिला अब जो चालू हुआ,
अब कैसे मैं खुद को संभालू बता,
सोचता हूँ कि वो कितने मासूम थे,
क्या से क्या हो गए चोदते चोदते।

अब खुद को ज़रा सभालो दोस्तों,
अपना नुन्नू न यूँ ही मसला करो,
अब सोचता हूँ की तुम भी कितने मासूम हो,
कमेंट तुम भी करो, 
जो तुमने ऐसा किया हो सोचते सोचते।


- ये #बाबूकीजान की कलम से                          


5 Comments

  1. बहुत हास्यप्रद, अद्भुत रचना ।

    ReplyDelete
  2. आप अद्भुत है जनाब, आपका इस संसार को देखने का नजरिया बहुत सुंदर (गंदा) है।

    आइसा प्रतीत ही नही होता की आपने इस कविता की रचना की है

    ReplyDelete
    Replies
    1. इस अद्भुत रचना ने तो आपको भौचक्का कर दिया। आपके प्यार का बहुत बहुत आभार।

      Delete
  3. Proper and trusted licensing from jurisdictions such as the US State, UKGC, Malta or Kahnawake are mandatory. Third get together licensing corporations similar to eCOGRA also offer a lot of safety and have their very 정카지노 own participant grievance system. Reading multiple of} on line casino review websites and seeing those who have actual participant evaluations {is also|can also be|can be} a good apply.

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post