जाने वाले हमारी महफ़िल से,
चाँद तारों को साथ लेता जा,
बहुत बातें की है तेरी बहारों से,
तू उन बहारों को साथ तो लेता जा।
***
जाने वाले हमारी महफ़िल से,
मोहब्बत की निशानी तो लेता जा,
हम, हाथों से तो ऐतबार कर ही लेंगे,
तू भी, हाथों से जादू हज़ार करती जा।
***
Post a Comment